बाइक में कर रहा था गांजे की तस्करी : पुलिस ने किया गिरफ्तार,1 किलो 265 ग्राम गांजा जप्त

सिवनी यश भारत:-सिवनी में गांजा तस्कर सक्रीय है जिनपर रोक लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। जहां गाँजा तस्कर के विरूध्द डूण्डासिवनी पुलिस ने कार्यवाही 1 किलो 265 ग्राम गाँजे के साथ मोटर सायकल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी पर हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार सहित 5 आपराधिक मामले दर्ज है।
डूंडा सिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया की युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने एवं नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु सिवनी पुलिस लगातार सख्ती से काम कर रही है, जिसमें समय समय पर न केवल नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाये जाते रहे है अपितु मादक पदार्थ तस्करी करने वाले कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
वहीं मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार गांजे की तस्करी कर रहा है। जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोटर सायकल से आ रहा था जो वहाँ खड़े स्टाफ को देखकर गाड़ी वापस मोड़कर वापस जाने लगा।स्टाफ के व्दारा दौड़कर मोटर सायकल को रोका गया, उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक किलो 265 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा मिला जो मोटर साईकिल में तस्करी करने जा रहा था।
पूछताछ पर आरोपी व्दारा बताया गया उक्त गाँजा किसी अज्ञात व्यक्ति से उड़ीसा तरफ से लाना बताया है,साथ ही आरोपी के पूर्व के हत्या के प्रयास, अवैध हथियार व मारपीट सहित कुल 5 आपराधिक मामले है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन वरयानी पिता स्व. संतोष वरयानी उम्र 28 साल निवासी बरघाट नाका सिवनी थाना डूण्डासिवनी है।
1 किलो 265 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती लगभग 16 हजार रूपये, 1 मोटर सायकल बजाज प्लेटीना कीमती लगभग 75 हजार रूपये है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक सतीश तिवारी, उपनिरीक्षक मनोज जंघेला, दामिनी हेड़ाऊ, सहायक उपनिरीक्षक बालकृष्ण त्रिगाम सुंदर श्याम तिवारी, उमेश्वरी चौधरी, नितेश राजपूत, कृष्ण कुमार भालेकर, सीताराम जावरे, अकलेश माहुरे, चन्द्रदीप हिवारे, सध्या धुर्वे शामिल रहे।