बाइक की आमने-सामने भिड़ंत : एक युवक की मौत ; दो युवकों को किया गया जबलपुर रेफर
डिंडौरी | जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर शारदा टेकरी के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार बाइक (एमपी52एमबी0704) से शहपुरा निवासी आयुष पिता ब्रजलाल साहू और हिमांशु पिता प्रताप कुमार बरगांव के कल्याण केंद्र जा रहे थे। वहीं सामने से आ रही बाइक (एमपी20एनडब्ल्यू 1530) में अमरजीत पिता बेनी प्रसाद साहू शहपुरा कॉलेज में एमएस डब्ल्यू की परीक्षा देने जा रहे थे।
इस दौरान शारदा टेकरी के पास दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में अमरजीत साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आयुष और हिमांशु घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद निजी स्कूल वैन की मदद से इलाज के लिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचाया गया है।