टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 410 रन का टारगेट दिया है। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर हैं।
कप्तान लिटन दास 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने शार्दूल के हाथों कैच कराया।
भारत की ओर से चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी जमाई। उन्होंने 126 बॉल में यह कारनामा किया है। ईशान 131 गेंद पर 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बनाकर आउट हुए।
24 साल के किशन ने क्रिस गेल (138 बॉल पर) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।