जबलपुरमध्य प्रदेश
बहू को ससुराल वालों ने मार-मारकर घर से भगाया : घरेलु कलह से बढ़ा विवाद

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के कमानिया गेट निवासी बहू को ससुराल वालों ने घरेलु कलह करते हुए जमकर मारपीट कर दी और घर से बेदखल कर दिया। थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाने पहुंची पीडि़ता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग लगातार प्रताडि़त कर रहे है। रोज-रोज की कलह से वह प्रताडि़त है। जिसके चलते जब उसने विरोध किया तो पति अनीश जैन, ससुर अनिल जैन और सास किरण जैन ने गालीगलौच कर जमकर मारपीट कर दी और घर से भगा दिया। पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।