बहन से छेड़छाड़ का बदला घर मेें आग लगाकर लिया : रोज-रोज की प्रताडऩा से तंग थे परिजन, शोहदा गिरफ्तार
खमरिया थाने का मामला, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। खमरिया थाना अंतर्गत इसाई मोहल्ला में एक कच्चा मकान अचानक आग की लपटों से भभक उठा। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने,मोहल्ले वालों की मदद से आग पर काबू पाया। मामले की जांच में यह तथ्य सामने आया कि कुछ दिन पहले मकान में रहने वाले दो युवक, पास में ही रहने वाली युवती से आए दिन छेड़छाड़ करते थे। जिससे तंग होकर युवती के भाईयों ने शोहदे के मकान में आग लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने शोहदे को गिरफ्तार कर लिया। जिसे जेल भेज दिया गया है।
खमरिया पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इसाई मोहल्ला में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि गोपाल साहू एक युवती से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके बाद पास में ही रहने वाले दो भाई, बाबू और उदय मोरेन ने ही उसके छप्पर वाले मकान में आग लगा दी थी। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। कुछ घरेलु सामान जलकर खाक हुआ है।
घर से निकलना कर दिया था बंद
जानकारी अनुसार रोज-रोज की छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने घर से निकलना बंद कर दिया था। आसपास के लोगों ने शोहदे को समझाया भी, लेकिन शोहदा नहीं माना। जिसके बाद तंग आकर युवती के भाईयों ने शोहदे को सबक सिखाने के लिए इस अग्रिकांड की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।