बस संचालकों के दो पक्षों में टकराव : वीडियो कोच बस के चालक क्लीनर से मारपीट कर बस के तोडे कांच, यात्रियों की बाल-बाल बची जान

ग्वालियरlग्वालियर में बदमाशों ने हमला कर एक वीडियो कोच बस के चालक क्लीनर से मारपीट करते हुए बस के कांच तोड़ दिए हैं। हमलावर भी बस संचालित करने वाले परिवार से जुड़े हैं। बताया गया है कि दिल्ली से सराय काले खां बस स्टैंड से जब दोनों पक्षों की बस निकल रही थी तभी सवारियों को बैठाने पर विवाद हुआ था। एक पक्ष ने ग्वालियर में देख लेने की धमकी दी थी। जिस समय हमला हुआ बस में 20 से 25 यात्री सवार थे। किसी ने सीट के नीचे छुपकर तो किसी ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई है। पुलिस ने बस चालक और क्लीनर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।घटना सिंह पुर रोड तिराहा के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की है। टीकमगढ़ निवासी अनिल शर्मा शर्मा ट्रेवल्स कंपनी में पदस्थ है। बीते रोज वह दिल्ली के सराय काले खा बस स्टैण्ड से सवारी भर रहे थे कि तभी उनका विवाद जय शिव ट्रेवल्स के मैनेजर देवू तोमर से हो गया। वहां तो कुछ आपस के लोगों के बीच बचाव करने पर विवाद शांत हाे गया थ, लेकिन देवू ने उन्हें ग्वालियर में देख लेने की धमकी दी थी। मंगलवार अनिल शर्मा ग्वालियर से सवारी लेकर जा रहे थे और अभी सिमको तिराहे पर पहुंचे ही थे। तभी देवू व उसके दो अन्य साथी लाठी डंडे लेकर पहुंचे ओर बस रोकते ही देवू व उसके साथी ने बस पर अटैक कर दिया और तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दिया। जिससे बस का करीब पौने दो लाख रुपए का नुकसान हो गया।
बदमाशों के तेवर देखकर बस में सवार यात्री जान बचाने जिस हालत में थी बस से उतरकर भागे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।