कटनीमध्य प्रदेश

बस-ट्रक की भिड़ंत में एक दर्जन यात्री घायल

कटनी, यशभारत। बहोरीबंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंदुरसी मोड़ पर यात्रियों से भरी बस और गैस सिलेंडर भरे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में भती कराया गया। बताया जाता है कि जबलपुर से बहोरीबंद आ रही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0837 व खाली गैस सिलेंडर भरे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 7568 की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार रघुवीर रजक निवासी बहोरीबंद, अर्जुन यादव निवासी पौड़ी पिपरिया, दुर्गा निवासी पिपरिया, संतोष निवासी पिपरिया, बत्तो बाई निवासी पाकर, अनन्त लाल निवासी पाकर, विद्या बाई निवासी पाकर, रामकिशोर निवासी अमगवां, माया बाई निवासी मंसधा, कपिल सिंह निवासी मंशधा, शेरु बर्मन निवासी हटैली, रघुवीर निवासी हटैली, नरेश निवासी मझौली, दीपक दुबे निवासी बहोरीबंद, रीता निवासी बहोरीबंद एवं राजा निवासी पौड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां घायलों का चिकित्सकों द्वारा प्रथामिक इलाज किया गया। बस ड्राइवर नरेश व बस कंडक्टर शेरु बर्मन व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जबलपुर रिफ किया गया है। हादसे की जानकारी पाकर एसडीओपी अखिलेश गौर, तहसीलदार गौरव पांडेय, नायब तहसीलदार ओम बघेल, थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, तमरिया सरपंच नरेंद्र सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।Screenshot 20241127 141921 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button