बल्देवबाग में बड़ा हादसा टला : बारिश में मकान हुआ धरासाई
जबलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत बल्देवबाग में एक मकान बारिश के चलते धरासाई हो गया। गनीमत यह रही कि मकान खाली था, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। शहर में अनेक जर्जर मकान है, जिनका यदि समय रहते उचित प्रबंधन न किया गया तो बड़े हादसे हो सकते है।
जानकारी अनुसार बल्देवबाग प्रगति नगर में तुलराम अहिरवार का मकान है। जो वर्षों से खाली था। देर रात हुई बारिश में धरासाई हो गया। मकान मालिक परिवार सहित उजारपुरवा चला गया है। जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जर्जर मकानों से होते है हादसे
बारिश के मौसम में यदि जर्जर मकानों का प्रबंधन नहीं किया गया तो हादसे होने की संभावना होती है। जिसके चलते बारिश के पहले ही ऐसे मकानों को चिन्हित कर, गिराने की कार्रवाई की जाती है। ताकि हादसों को टाला जा सके। लेकिन उक्त मकान को चिन्हित नहीं किया गया था। यदि मकान मालिक का परिवार उस वक्त मकान में मौजूद रहता तो बड़ा हादसा होते देर ना लगती। प्रशासन को इस ओर ठोस निर्णय लेने की जरुरत है।