सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ सागर में मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लाजपतपुरा इलाके में 15 से 20 लोगों ने एक युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का एक भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित चीखता रहा, लेकिन हमलावर रुकने को तैयार नहीं थे।
क्या है मामला?
यह बर्बर वारदात बीते मंगलवार 25 नवंबर की रात की बताई जा रही है। मृतक के बड़े भाई सुधीर चौबे ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका छोटा भाई सुशील लाजपतपुरा से गुजर रहा था, तभी तुलसी प्रजापति और 15 से 20 अन्य लोग, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं, ने उसे घेर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ ने सुशील को सड़क पर गिराकर लाठी और डंडों से निर्ममतापूर्वक पीटा। वायरल वीडियो में युवक की ‘छोड़ दो, मत मारो’ की चीखें साफ सुनाई दे रही हैं। मृतक के भाई सुधीर चौबे ने बताया कि हमलावरों ने सुशील की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
सामूहिक हमले में गंभीर रूप से घायल सुशील को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद गुरुवार 27 नवंबर को उसने दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान मौत की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में तत्काल केस दर्ज कर लिया है। मृतक के भाई सुधीर चौबे ने सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मारपीट के पीछे का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
Back to top button