जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला में 80 हजार के गहने चोरी : बेटे का एक्सीडेंट होने पर पिता गया था रांझी, चोरों ने सूने मकान में बोला धाबा
जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना अंतर्गत निरबाना कॉलोनी में एक सूने मकान का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने 80 हजार के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त वृद्ध अपने बेटे के पास रांझी गया था, जहां उसका एक्सीडेंट हो गया था। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नानी लाल बरलिया 69 वर्ष निरबाना कॉलोनी के निवासी है। पीडि़त ने थाने पहुंचकर बताया कि उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वह बेटे के साथ रांझी वाले घर में था। इस दौरान बरेला का आपस सूना था। जहां चोरों नें धाबा बोलकर करीब अस्सी हजार के गहनों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।