जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला में शिक्षक के घर का टूटा ताला : चांदी की चूड़ी सोने की लोंग नगदी सहित 66 हजार का सामान चोरी

जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत सेंट जोसेफ स्कूल के सामने वृंदावन कॉलोनी निवासी शासकीय शिक्षक के सूने घर के दरवाजे का कुंदा तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी पार कर दी है।
पीड़ित शिक्षक सुनील कुमार कटारे ने घटना की शिकायत बरेला थाने में की है ।पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ अपराध कायम करने की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पीड़ित सुनील कुमार कटारे ने बताया कि उसके घर के आसपास कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसमे शायद चोरी के आरोपी उसमे कैद होंगे। पीड़ित के अनुसार चोरों ने उसके घर से 40 हजार नगद, सोने की दो लौंग, पायल चोरी की है जिसकी कुल कीमत करीब 66000 रुपए है।