बरेला में शिकायतकर्ता पर कुल्हाड़ी से हमला भू-माफिया का कारनामा, पुलिस जुटी जांच में
जबलपुर यश भारत। बरेला थाना के वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार की दरमियानी रात अवैध कब्जा कर भवन बना रहे दबंग का जब विरोध किया गया तो दबंग आरोपी ने आव देखा न ताव और कुल्हाड़ी से हमला कर पीड़ित को लहूलुहान कर दिया। आनन-फानन में मची चीख-पुकार के दौरान पीड़ित को तत्काल 108 से मेडिकल अस्पताल जबलपुर में भर्ती किया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है । वही वारदात करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बरेला के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले सुरेंद्र पाठक ने जब अवैध कब्जा कर भवन बना रहे दबंग समय लाल कोरी का विरोध किया तो उसने कागजी कार्रवाई कर लेने की धमकी देते हुए कहा कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
– प्रशासन से की थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र पाठक ने भू माफिया समय लाल कोरी की शिकायत जनपद जबलपुर मैं की थी जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए दबंग भूमाफिया समय लाल कोरी के भवन निर्माण का कार्य रुक गया था इसी बात से गुस्साए समय लाल कोरी ने दरमियानी रात पीड़ित सुरेंद्र पाठक के साथ जमकर गाली-गलौज और मारपीट कर पास में ही रखी कुल्हाड़ी से दना दन वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया पुलिस ने मामले में एफ आई आर दर्ज करते हुए सरगर्मी से आरोपी दबंग को तलाश करने में जुटी है।