बरेला में युवक की मौत! : नींद में जलती हुई चिमनी कपड़ों में गिरी, पत्नी नल से भर रही थी पानी
लार्डगंज में जीरो की कायमी दर्ज, पुलिस ने मामला जांच में लिया
जबलपुर, यशभारत। बरेला के हिनौतिया टोला में गुरुवार की दोपहर युवक खेत से घर आकर सो गया। इस दौरान उसका पैर जलती हुई चिमनी में लगा और चिमनी लुढ़ककर कपड़ों के पास गयी और युवक के पकड़ों में आग लग गयी। जब आग की लपटों की आंच युवक को महसूस हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक करीब 80 प्रतिशत जल चुका था। इस दौरान शोर सुनकर उसकी पत्नी घर के अंदर आई और धुंए का गुबार देख दंग रह गयी। जिसके बाद झुलसे युवक को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां आज शुक्रवार की अलसुबह युवक ने दम तोड़ दिया।
लार्डगंज एएसआई अरविंद कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बालकेश गौड़ पिता गोविंद गौड 28 साल हिनौतिया टोला का निवासी है। कल वह खेत से घर आया और गहरी नींद में सो गया। इस दौरान उसके बिस्तर के पास ही रखी चिमनी में उसका पैर लग गया और चिमनी की आग बिस्तरों में जा लगी। जिससे झुलसे युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, अग्रिम कार्रवाई हेतु डायरी थाना बरेला को भेजी जा रही है।