बरेला में पेंटर को लोडिड वाहन ने रौंदा : बाइक से आ रहा था घर, परिजन करते रहे इंतजार, पहुंची मौत की खबर
जबलपुर, यशभारत। बरेला के बडखैरा में सोमवार की देर रात बाइक सवार पेंटर को लोडिड वाहन ने कुचल दिया। घटना के दौरान मची चीखपुकार के बीच घायल बाइक सवार पेंटर को तत्काल 108 से मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां पहुंचते-पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार अखिलेश रजक 25 पिता संतोष रजक बिलगड़ा का निवासी था और पेशे से पेंटर था । जो कल रात को पेंटर का कार्य करने गया था और बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात लोडिड वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाद आसपास के लोगों ने जख्मी युवक को 108 से मेडिकल में तत्काल भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
क्षेत्र में सनसनी
घटना में युवक की हुई मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। अज्ञात वाहन बाइक सवार पेंटर युवक को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।