बरेला में आनंद महोत्सव पर सुबह निकली वाहन रैली,शाम को शोभायात्रा
. बरेला। नर्मदा खंड के प्रसिद्ध संत परमहंस योगेश्वर श्री श्री 1008 दादा ठन ठन पाल जमुनिया वाले महाराज जी के निर्वाण दिवस पर प्रथम दिवस सुबह वाहन रैली और शाम को शोभायात्रा निकाली गई। आयोजक समिति आनंद महोत्सव मंच के अनुसार. चैत्र शुक्ल एकादशी शनिवार की सुबह 8:00 बजे विशाल वाहन रैली भैरव बाबा मंदिर से प्रारंभ हुई।यह वाहन रैली. नगर भ्रमण करते हुए दादा दरबार जमुनिया पहुंची जहां पर भक्तों द्वारा समाधि स्थल में दादा ठन ठन पाल महाराज का पूजन अर्चन एवं आरती की गई। इसके पश्चात शाम 8 बजे विशाल शोभायात्रा भैरव बाबा मंदिर से 1100 कलशों के साथ प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में श्री श्री 1008 दादा ठन ठन पाल जमुनिया वाले महाराज की प्रतिमा एवं. अन्य संतों की प्रतिमाएं की चलायमान रही।देर रात यह शोभायात्रा थाने के सामने सम्पन्न हुई।इसी तरह 2 अप्रैल को सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया गया है. एवं खेड़ापति भक्त मंडल शाजापुर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड व भजन संध्या का आयोजन किया गया है. श्री हरी दादा ठन ठन पाल महाराज जी का आनंद महोत्सव. उनके भक्तों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में दिल्ली से लगभग एक सैकड़ सेअधिक शिष्य गण समाधि स्थल एवं नगर मैं पहुंचे हैं। आनंद महोत्सव मँच एवं समस्त दादा भक्तों ने कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है.