

जबलपुर, यशभारत। बरगी के निगरी तिराहे में खेल रही मासूम को कार सवार रौंदकर मौके से फरार हो गया, तो वहीं थाना बेलबाग में बल्दीकोरी की दफाई निवासी एक मजदूर मकान की छपाई करते हुए छत से गिर गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों ही मामले में एफआईआर दर्ज कर, मामले जांच में लिए है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार बरगी पुलिस ने बताया कि निगरी में मासूम की नानी रहती हैं। जहां कुछ दिन पूर्व ही बालिका अपनी माँ नेहा पटैल के साथ गयी हुई थी। कल मंगलवार को दोपहर 10 वर्षीय दीपाली पटैल पिता स्व. ब्रजेश पटैल तिराहा में खेल रही थी, तभी अज्ञात कार सवार मासूम को कुचलकर मौकेे से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दौड़कर बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद विक्टोरिया में भर्ती कराया, जहां दरमियानी रात उसकी मौत हो गयी।
कफन देख भाई हुआ अचेत
बहन को पीएम के बाद कफन में लिपटा देख भाई बार-बार बहन को झकझोरता रहा। उसका कहना था कि वह अब क्यों नहीं खेल रही है। वहीं बेटी को खोने के बाद परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी का पता लगा रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
बेलबाग में दूसरी मंजिल से गिरा मिस्त्री : मौत
तो वहीं बेलबाग में भवन निर्माण में लगे मिस्त्री की छत से गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांचोपरान्त भवन मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर, आरोपी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार मथुरा प्रसाद उर्फ गोकुल कोरी पिता गूल्लू मनोहर कोरी 40 वर्ष, बल्दीकोरी की दफाई घमापुर निवासी था। जो बेलबाग स्थित अरुण जाट के मकान में मजदूरी से मिस्त्री का काम पिछले करीब तीन माह से कर रहा था।
20 नवम्बर को हुई घटना
पुलिस ने बताया कि 20 नवम्बर 2021 को मथुरा प्रसाद उर्फ गोकुल अरुण जाट के भवन की दूसरी मंजिल पर कार्य कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीधे जमीन पर सिर के बल गिर गया। आनन-फानन में घायल को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल रेफर किया गया था, लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गयी।
नहीं किए सुरक्षा के इंतिजाम
पुलिस ने बताया कि मर्ग जांच के दौरान पाया गया कि भवन मालिक अरुण जाट ने मिस्त्री को सुरक्षा के पुख्ता इंतिजाम मुहैया नहीं कराए। जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। यदि समय रहते अरुण जाट, मैट आदि सुरक्षा व्यवस्था करते तो मजदूर की मौत नहीं होती। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को दबोच लिया है।