बरगी में बाइकों में सीधी भिडंत : 2 युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम, 3 की हालत नाजुक
मजदूरी कर घर लौट रहे युवक, क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जांच जारी


जबलपुर, यशभारत। बरगी के पारा मेन रोड के मोड़ पर दो तेज रफ्तार बाइक सवारों की सीधी टक्कर हो गयी। हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं तीन की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद दो बाइक में सवार पांच युवक मेन रोड पर लहूलुहान हालत में चीख रहे थे, जिन्हें राहगीरों ने सम्हाला और तुरंत 100 डायल को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिप ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि युवक मजदूरी कर, घर लौट रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बरगी थाना के पारा मोड़ पर दरमियानी रात करीब 9 बजे बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएफ 9016 और दूसरी बाइक एमपी 20 एनएफ 5282 दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।
सिर पर लगी सीधी चोट
हादसे के दौरान दोनों बाइक में सवार पांचों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना के वक्त दोनों तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड़ी और युवक उछलकर रोड के उस पार जा गिरे। जिसमें राहुल उर्फ चिंटू पटैल पिता राजेश पटैल उम्र 18 साल निवासी साहजपुरी और भवेन्द्र सावतवान पिता गणेश सावतवान उम्र 25 वर्ष निवासी मनकेड़ी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे में शान्तनु माली, पंचम मरकाम और नितेश गौड़ गंभीर रुप से जख्मी हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
क्षेत्र में हड़कंप
घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दी।
लाड़लों के शव देख बदहवास हुए परिजन
घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर, शवों को पीएम हेतु मेडिकल भेज था। आज सुबह मृतक युवकों के शव पुलिस ने परिजनों को सौंपे, जिसके बाद से उनका रो-रोकर बुरा हाल था। जिन्हें पुलिस और परिजनों के रिश्तेदारों ने बमुश्किल सम्हाला। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।