बरगी के मंगेली में सड़क हादसा: पिकअप की स्टपनी बदल रहे क्लीनर को गैस टैंकर ने कुचला, मौके पर मौत, एक घायल
मृतक और घायल मंडला के रहने वाले
जबलपुर, यशभारत। बरगी के मंगेली में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप के चालक और उसका साथी गाड़ी की स्टपनी बदल रहे थे उसी वक्त सामने से आ रहे गैस टैंकर उनके ऊपर चढ़ गया जिसमें स्टीपन बदल रहे युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरगी पुलिस ने बताया कि शाम ग्राम मंगेली के पास हाइवे रोड पर एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को ज्ञात हुआ कि घायल को 108 एम्ब्यूलेंस उपचार हेतु मेडिकल कालेज भिजवाया गया है। मौके पर एक 30 साल का युवक रोड पर मृत मिला जिसके शरीर में गम्भीर चोटें थी। प्रारम्भिक पतासाजी पर मृतक का नाम दुर्गेश परस्ते उम्र लगभग 30 वर्ष एवं घायल का नाम मनीष मार्को उम्र लगभग 30 वर्ष दोनों निवासी मण्डला ज्ञात हुआ है,
स्थानीयजनों ने बताया कि मृतक एवं घायल लोडर पिकअप वाहन एमपी 51 जी 1130 से थ्रेशर को टोचन कर ले जा रहे थे, टायर पंचर होने के कारण स्टैप्नी बदल रहे थे शाम लगभग 4 बजे एचपी गैस के टैंकर क्रमांक एमपी 04 एचई 9857 के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये पीछे से टक्कर मार दी जिससे स्टैप्नी बदल रहे एक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।