बरगी के नकटमाल में बलवा : 25 युवकों ने घेरकर सिवनी से आए श्रद्धालुओं के साथ की जमकर मारपीट, तोडफ़ोड़, …देखें पूरा वीडियो….
जबलपुर, यशभारत। बरगी के तिंसी में प्रसिद्ध नकटमाल बाबा सिद्धस्थल में भंडारा और मुंडन कराने आए सिवनी के श्रद्धालुओं के साथ बीजाडांडी, मंडल के करीब 25 युवकों ने पीडि़तों की बीच रास्ते उनकी कार को रोककर पहले तो वाहन में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी । सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर बलवा का केस दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हैै। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव पूर्ण शांति है।
जानकारी अनुसार सिवनी केदारपुर निवासी पूनम कुछवाहा ने बताया कि उन्होंने बहू के लिए संतान की मान्यता मांगी थी, जो पूरी हो गयी। जिसके बाद सपरिवार यहां भंडारा और पूजन करने आए थे।
खाना बनाते समय विवाद
पीडि़तों ने बताया कि जब वह भंडारे के लिए खाना पका रहे थे, तभी वहां करीब 5-6 युवक उपस्थित थे, जो कमेंट्स कर रहे थे। जब परिजनों ने कमेंट्स करने पर मना किया तो आरोपी गालीगलौच पर उतर आए।
घर जाने लगे तो रोक ली कार
पीडि़तों ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में चूर थे, जिनसे उलझना ठीक नहीं समझा। जिसके चलते वह अपना सामान समेटकर घर जाने लगे तो आरोपियों ने पीछा कर रास्ते में ही उनकी कार को रोककर, अचानक तोडफ़ोड़ शुरु कर दी और मारपीट करने लगे। जिमसें महिलाएं और पुरुष घायल हो गए।
बलि देकर पूरी होती है मन्नत
रहवासियों ने बताया कि यहां नकटमाल बाबा का प्रसिद्ध धर्मस्थल है, यहां सदियों से मान्यता है कि मनौती पूरी होने पर बलि दी जाती है। जिससे आर्शीवाद मिलता है और हर काम में सफलता प्राप्त होती है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, अज्ञात व नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है।