बदमाशों ने नाबालिग पर चाकुओं से किए ताबड़तोड़ वार : पुरानी रंजिश का बदला लेने तलाश रहे थे मौका
मरणासन्न हालत में छोड़कर हुए फरार, घायल अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के रामपुर में बुधवार की दरमियानी रात पुरानी रंजिश का बदला लेने ताक पर बैठे दो युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नाबालिक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया और मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आनन फानन में राहगीरों ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अंकित केवट 17 वर्ष निवासी माढंवा ब्रजमोहन नगर ने शिकायती आवेदन में बताया है जब वह रामपुर से घर जा रहा था, उसी दौरान राज ठाकुर, राहुल गुप्ता और उनके साथी पुरानी रंजिश के चलते गालीगलौच करने लगे। जब उसने गालियां देने से मना किया तो जमकर मारपीट कर दी और बाद में चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह घायल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीव्ही खंगाल कर आरोपियों तक पहुंचने प्रयासरत है।