सतना। मझगवां ब्लॉक के मरवा गांव में कुपोषण से 4 माह के मासूम हुसैन रजा की मौत के मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने सख्ती दिखाई है। शुक्रवार देर शाम विभाग ने चित्रकूट क्रमांक-2 की परियोजना अधिकारी रीता द्विवेदी और सेक्टर सुपरवाइजर किशनलाल प्रजापति को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
डीपीओ राजीव सिंह ने दोनों अधिकारियों से पूछा है कि बच्चे की मृत्यु किन कारणों से हुई और क्या उसे तथा उसके परिवार को विभाग की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ नहीं मिला। दोनों से दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
इससे पहले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने दीपावली अवकाश के दिन ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सहित चार स्वास्थ्य कर्मियों को शोकॉज नोटिस जारी किया था। संबंधितों ने शुक्रवार को अपने जवाब विभाग को सौंप दिए हैं।
गौरतलब है कि 4 माह के हुसैन रजा को 18 अक्टूबर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, वह अति कुपोषित था और उसकी त्वचा हड्डियों से चिपकी हुई थी। इलाज के दौरान 20 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
Back to top button