बड़े हादसे के इंतजार में शासन-प्रशासन, जर्जर हुआ थॉवर पुल : वर्षों से चल रहा अधूरा थॉवर सेतु निर्माण कार्य, इस बारिश में भी पूर्ण नहीं होगा
नैनपुर – दो जिलों को जोड़ने वाला बहु उपयोगी थॉवर सेतू जर्जर अवस्था में है। सुस्त ठेकेदार के द्वारा विगत कई वर्षों से थॉवर पुल निर्माण कार्य जारी है किंतु इस बारिश में भी यह निर्माण कार्य पूर्ण न होने के कारण सिवनी और मंडला जिले को जोड़ने वाला बहु उपयोगी पुल जर्जर अवस्था में है। प्रशासन के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण उक्तअ निर्माणाधीन पुल कभी भी जन हानि का पर्याय बन सकता है।
पिछली बारिश में इस पुल का कुछ हिस्सा बह जाने के बाद इसे उपयोग में लाने के लिए माननीय कलेक्टर के आदेशानुसार मरम्मत कार्य किया गया था किंतु इस बारिश में इस थावर सेतू में शासन प्रशासन दुर्घटना के इंतजार में बैठा हुआ है आखिरकार किसी बड़ी दुर्घटना के होने के पूर्व में ही अगर थॉवर सेतू में मरम्मत कार्य किया जाए तो यह बहु उपयोगी सेतु दो जिलों को जोड़ने वाला इस बारिश में भी साथ निभा लेगा। सिवनी जिले के नैनपुर से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोग नैनपुर के बाजार से ही दैनिक उपयोग की वस्तुएं क्रय करते हैं।