इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बड़े भाई ने मुंगरिया से वार कर छोटे भाई की कर दी हत्या : आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। मझौली के इंद्राना में शराब पीकर मां से झगड़ रहे छोटे भाई की बड़े भाई ने मुंगरिया से वार कर हत्या कर दी। सिर में गंभीर चोट आने से छोटे भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। छोटे भाई की मौत के बाद बड़ा भाई मौके से फ रार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनुसार गढिय़ा मोहल्ला इंद्राना निवासी दीपक बर्मन (35) ड्राइवरी करता था। पिछले एक माह से वह घर पर था और रोज रात को शराब पीकर हंगामा करता था। पूरा परिवार उसकी हरकतों से त्रस्त हो चुका था। शनिवार रात 12.30 बजे भी वह शराब पीकर घर लौटा था।

किया था प्रेम विवाह
दीपक ने विनीता से 5 साल पहले प्रेम विवाह किया था। उनकी एक बेटी भी है। विनीता के मुताबिक उसका पति शनिवार सुबह ही निकल गया था। रात में लौटा तो उसके लिए खाना परोसा। उसकी सास शांति बाई ने चिकन की सब्जी दी थी। भोजन के साथ जब उसे भी परोसा तो उसने पूछा कि इसे किसने दिया है? सास का नाम लेते ही झगड़ा शुरु हो गया।

मां से करने लगा विवाद
दीपक ने घर के बरामदे में सो रही मां शांति बाई को जगाया और विवाद करने लगा। दरअसल शांति बाई बड़े बेटे राकेश बर्मन के साथ रहती है। दीपक पत्नी-बच्चों के साथ अलग रह रहा था। आधी रात शोर सुनकर राकेश
की नींद टूटी। मां से छोटे भाई को विवाद करता देख उसने समझाने की कोशिश की तो वह उससे भी झगडऩे लगा। इस पर घर के आंगन में दोनों भाईयों में मारपीट होने लगी। उस समय घर में पिता भद्दीलाल, भतीजा आशीष व ईशु और मामा ससुर छोटेलाल थे और बीच-बचाव कर रहे थे।

मुंगरिया से सिर पर किए दनादन वार
बताया जाता है कि विवाद के दौरान विनीता के जेठ ने गुस्से में आकर उसके पति दीपक के सिर पर आंगन में पड़े मुंगरिया से तीन से चार वार किया। जिससे दीपक लहुलूहान हालत में मौके पर ही गिर गया। थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। रात में ही विनीता इंद्राना चौकी पहुंची और इसकी जानकारी दी। पुलिस ने देर रात विनीता के कथन के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए शव को पीएम के लिए मझौली भिजवा दिया।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर इंद्राना की पहाड़ी से आरोपी भाई राकेश बर्मन 40 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त मंगरिया जिसे घर की बाड़ी में छिपा दिया था राकेश बर्मन की निशादेही पर जप्त करते हुये आरोपी भाई राकेश बर्मन को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button