
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के जोगी मोहल्ला में बुधवार की देर रात घर में झगड़ा करते हुए एक भाई ने भाई पर कुल्हाड़ी से गले में दनादन वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में पीडि़त को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जो जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के चलते परिवारजन खौफजदा है तो वहीं क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जोगी मोहल्ला गोरखपुर निवासी दीपक राजपूत 25 वर्ष ने जख्मी हालत में पुलिस को बताया कि वह और उसका भाई पंकज राजपूत साथ में ही रहते है। परिवार में बहुत दिनों से घरेलु विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा है। लेकिन उसे भी नहीं पता था कि उसका सगा भाई उसकी जान लेने की कोशिश करेगा।
शराब पीकर कर रहा था गालीगलौच
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि बड़े भाई पंकज से पारिवारिक विवाद का हल शांति से निपटाने की बात कही तो वह आग बबूला हो गया और शराब पीकर गालीगलौच करने लगा। जब उसने विरोध किया तो मारपीट करते हुए पास में ही रखी कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। झगड़ा देख परिजनों ने बीच-बचाव किया तब कहीं जाकर भाई कुल्हाड़ी रखकर वहां से भाग गया। अन्यथा वह तो जान लेने पर आमाद है। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, सरगर्मी से फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।