
जबलपुर, यशभारत। बड़ेरिया मेट्रो प्राइम में हार्ट के एक मरीज की बंद नलियों में घुलने वाला स्टंट सफ लतापूर्वक लगाया गया । हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप तिवारी व डॉक्टर अमजद अली ने बताया कि गत दिवस 32 वर्षीय मरीज हार्ट अटैक के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। जब मरीज की एंजियोग्राफ ी की जांच की गई तो पता चला कि मरीज की हृदय की मुख्य नली 100 प्रतिशत बंद है । उसकी उम्र कम थी और कम उम्र में हृदय की नलियों में मेटल का स्टेंट डालने से भविष्य में इसका खतरा रहता है , इसलिए मरीज को 24 घंटे तक खून पतला करने के इंजेक्शन में रखने के बाद मरीज की दोबारा एंजियोग्राफ ी की जांच की गई जिसमें मरीज की धमनी में 80 से 90 प्रतिशत का ब्लॉकेज था , तब हमारी टीम ने यह निर्णय लिया कि कम उम्र के मरीज को घुलने वाला स्टंट लगाने से ज्यादा फ ायदा है । हमने मरीज को वही स्टेंट लगाया जिसका परिणाम बहुत अच्छा रहा और सिर्फ 2 दिनों के बाद मरीज को डिस्चाज्र कर दिया गया । मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है ।