बड़ी खेरमाई के दर्शन कर लौट रही वृद्धा को कार चालक ने मारी टक्कर : अस्पताल में छोड़कर हुआ चंपत
जबलपुर, यशभारत। थाना हनुमानताल अंतर्गत बड़ी खेरमाई दर्शन करने गईं एक वृद्धा को तेज रफ्तार कार सवार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और फिर घायल वृद्धा का अस्पताल में इलाज करवाने भर्ती भी किया, लेकिन इलाजरत वृद्धा को छोड़कर भाग गया। अस्पताल कर्मियों ने वृद्धा के बेटे को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार सिद्धार्थ शाह उम्र 26 वर्ष निवासी रामपुर ने पुलिस को बताया कि उसकी मां कल्पना आंबेकर रामपुर चौक बड़ी खेरमाई दर्शन के लिए गई थीं और मां के दर्शन कर, घर लौट रही थीं, तभी खेरमाई और भानतलैया के बीच एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसपी 8868 के चालक हेमराज चौधरी तेज लापरवाही से वाहन ड्राइव करते हुए उसकी मंा को टक्कर मार दी, जिससे मां के हाथ पैर एवं सिर में चोटें आ गईं। हेमराज ने घटना के बाद उसकी मां का इलाज कराने के लिए ऑटो में बैठाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और वहां से चंपत हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।