मंडला lजिले की घुघरी तहसील में शराबबंदी को लेकर ग्राम पंचायतों ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। जनपद पंचायत मोहगांव की 38 और घुघरी जनपद की 46 पंचायतों सहित कुल 84 पंचायतों में शराबबंदी के प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इसी क्रम में मोहगांव ब्लॉक सरपंच संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर घुघरी तहसील को नशामुक्त घोषित करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभाओं में पंचायतों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि गांवों में देशी, विदेशी और महुआ शराब का विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा। पंचायतों का मानना है कि शराब के कारण ग्रामीण जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिससे विशेष रूप से युवाओं और बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। सरपंच संघ मोहगांव के अध्यक्ष रम्मू कुलस्ते ने बताया कि पंचायतों द्वारा नशामुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है। उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया कि यदि सात दिनों के भीतर शराब की दुकानें बंद नहीं की गईं, तो सरपंच संघ और ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। संघ ने शराब दुकानों और महुआ विक्रय के लाइसेंस निरस्त करने की भी मांग की है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इस संबंध में कहा कि प्रशासन पंचायतों की भावनाओं का सम्मान करता है। जनसहयोग और जागरूकता के माध्यम से शराबबंदी को प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन नशामुक्ति प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस सहित अन्य विभागों के माध्यम से अभियान चलाएगा, ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे।
Back to top button