बड़ी खबर: मार्च 2026 तक मध्यप्रदेश को नक्सल मुक्त बनाएंगे – सीएम डॉ. मोहन यादव का ऐलान

भोपाल यश भारत। मध्यप्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य को मार्च 2026 तक पूरी तरह नक्सल मुक्त बना दिया जाएगा। सीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार और पुलिस इस लक्ष्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और तेजी से अभियान चला रही है।
डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस ने अब तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है और इस अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद की कमर तोड़ने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों को विशेष पदोन्नति दी जाएगी, ताकि उनका मनोबल ऊंचा रहे और कार्यक्षमता को सम्मान मिले।सीएम ने दो टूक कहा – “नक्सलवाद मध्यप्रदेश में अब ज्यादा दिन का मेहमान नहीं है। हम अंतिम छोर तक लड़ेंगे और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।”राज्य सरकार की यह घोषणा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, जहां वर्षों से डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। अब सरकार के इस सख्त रुख से साफ है कि मध्यप्रदेश नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के मोड़ पर है।