कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश
बड़ी खबर : बिना लाइसेंस चल रहे प्रतिष्ठान पर प्रशासन का छापा, शक्कर और गुड़ के लिए सेम्पल

कटनी, यश भारत। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार आज 26 फरवरी को मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा गल्ला मंडी पहरुआ कटनी स्थित कुंज बिहारी वल्लभ दास फर्म में गुड़,शकर,नारियल का व्यवसाय बिना एफएसएसआई लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन के करते पाए जाने पर प्रेतिष्ठान को सील बंद किया गया। शक्कर गुड के सैंपल लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है। उक्त दुकान में लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन नही पाए जाने के अलावा लाइसेंस की शर्तो का उलंघन भी पाया गया।
संचालक को अधिनियम की धारा 32 के तहत नोटिस दिया जा रहा हे 14 दिवस में नियम के तहत शर्तो का पालन नहीं पाए जाने पर वैधानिक कारवाई की जायेगी ।रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कारवाई की जायेगी।