रीवा lजिले के सोहागी थाना अंतर्गत चौरा गांव में महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गई। मृतक महिला हमीदु निशा अपने सात साल के बच्चे के साथ घर पर अकेली थी क्योंकि उसका पति ट्रक चलाने के काम से बाहर था।
रिश्ते के फूफा बेचन अली अपने दो साथियों के साथ महिला के घर पहुंचा था। वे मुर्गा-दारू पार्टी कर रहे थे। बेचन अली ने महिला के पति को करीब एक लाख रुपए उधार दिए थे, जिनकी वापसी की मांग करने पर विवाद शुरू हुआ। गुस्से में आरोपियों ने महिला से मारपीट कर उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है l
Back to top button