बड़वारा को 69 रनों से हराकर किंग्सन क्रिकेट क्लब अगले राउंड में, राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

कटनी। बरगवा में चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज किंगसन क्लब कटनी ने टीसीए बड़वारा को 69 रनों के अंतर से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। आज पहले खेलते हुए कटनी की टीम ने 175 रन बनाए। जिसमे प्रतीक त्रिपाठी ने 55, सुजल खरे 53, मुस्कान बिस्वास ने 23 रन एवं हनी जायसवाल ने 23 रन बनाए। जवाब में टी सी ए बड़वारा की पूरी टीम 105 रन बना कर आउट हो गई। कटनी की ओर से सुमित सिंह, राजा खान एवं आशु ने दो-दो एवं मुस्कान विश्वासने 1 विकेट लिया। इस अवसर पर ओमप्रकाश पटेल, राजेश डेविड, विभाष पाटिल, उमेश सकतेल, संजय गिरी, जितेंद्र सिंह, मृणाल बैनर्जी, संतोष बर्मन, सुनील रेतिया, नियाजी, दीपक सकतेल, नरेश बर्मन, मनोज द्विवेदी
उमेश सकतेल एवं टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति रही। कटनी। बरगवा में चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज किंगसन क्लब कटनी ने टीसीए बड़वारा को 69 रनों के अंतर से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। आज पहले खेलते हुए कटनी की टीम ने 175 रन बनाए। जिसमे प्रतीक त्रिपाठी ने 55, सुजल खरे 53, मुस्कान बिस्वास ने 23 रन एवं हनी जायसवाल ने 23 रन बनाए। जवाब में टी सी ए बड़वारा की पूरी टीम 105 रन बना कर आउट हो गई। कटनी की ओर से सुमित सिंह, राजा खान एवं आशु ने दो-दो एवं मुस्कान विश्वासने 1 विकेट लिया। इस अवसर पर ओमप्रकाश पटेल, राजेश डेविड, विभाष पाटिल, उमेश सकतेल, संजय गिरी, जितेंद्र सिंह, मृणाल बैनर्जी, संतोष बर्मन, सुनील रेतिया, नियाजी, दीपक सकतेल, नरेश बर्मन, मनोज द्विवेदी
उमेश सकतेल एवं टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति रही।