बच्चियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित, विधायकों को ज्ञापन सौंपा
महिला सुरक्षा ज्ञापन को मुख्यमंत्री के समक्ष करुंगा - जायसवाल , छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस रहे सजग - प्रणय
कटनी। मध्यप्रदेश में अबोध बालिकाओं के साथ बलात्कार की घटनांओं के संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कटनी के विधायक संदीप जायसवाल एवं बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लगातार अबोध बालिकाओं जिनमें एक वर्ष से लेकर 10 वर्ष तथा 70-75 वर्ष तक की बुजुर्ग महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं निरन्तर हो रही है। पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश में छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार एवं हत्या होना आम बात हो गई है
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजनी वर्मा ने कहा महोदय चिन्ता की बात यह है कि प्रदेश में पौने तीन साल में हजार के करीब बलात्कार की घटनाएं हो चुकी है जिसमें बलात्कार एवं गैंग रैप की घटनाओं के कारण छोटी-छोटी बच्चियों, छात्राओं का स्वतंत्र रूप से भ्रमण करना मुश्किल हो गया है।nपूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश जैन काका ने कहा प्रदेश में बालिकाओं एवं महिलाओं का जीवन संकट में पड़ गया है एवं महिला अत्याचार में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर नंबर एक पर पहुंच गया है जिससे समस्त प्रदेशवासियों का सिर शर्म से झुक गया है। कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवानी ने कहा पिछले दिनों ग्वालियर, अनूपपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, शहडोल, डिंडौरी, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, खंडवा, रायसेन, दतिया, रीवा, हरदा, नर्मदापुरम, मुरैना आदि स्थानों पर बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ बलात्कार एवं उनकी हत्याओं की घटनाएं हो चुकी है
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा परिवार के मुखिया हमेशा इस बात से चिंता में रहते हैं कि उनके छोटे छोटे बच्चें कहीं किसी अनहोनी घटना के शिकार न हो जाएं। ज्ञापन में कांग्रेस जनों ने दोनों विधायकों से आग्रह आग्रह किया है मध्य प्रदेश में बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं एवं उनकी हत्या की रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन को मुस्तादी से सचेत रहने का निर्देश दे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान पूर्व विधायक सुनील मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवनी पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश जैन महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रजनी वर्मा जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष ग्राम जाफर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पार्षद आफताब अहमद चोखे भाईजान महामंत्री अजय जैसवानी देवी दिन गुप्ता रिक्की बनाफर सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष डेविड जिला सचिव रॉबिन पीटर प्रसाद दानिश अहमद कार्यवाहक अध्यक्ष अजय कछवाहा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे