बंदूक लेकर शिकार करने जा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धातु के छर्रे, कैप व बारूद भी बरामद, सिलौंड़ी पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी, यशभारत। अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिलौड़ी पुलिस ने विगत दिवस एक युवक को एक छोटी भरमार बंदूक, एक प्लास्टिक की डिब्बी में 121 सीसा धातु के छर्रे, 3 पीतल धातु के कैप तथा प्लास्टिक की पन्नी 14 ग्राम बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। सिलौड़ी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार कुरेसिया ने बताया कि असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में लगातार दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिरों की सूचना पर ग्राम कारोपानी कच्चे रास्ते जंगल के पास दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी कृष्ण कुमार बर्मन पिता लालजी प्रसाद बर्मन निवासी ग्राम कारोपानी को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई। जिस पर उसके पास से शिकार करने के उद्देश्य से छोटी भरमार बंदूक को जब्त किया गया। बंदूके साथ ही प्लास्टिक की डिब्बी में 121 सीसा धातु के छर्रे, 3 पीतल धातु के कैप, प्लास्टिक की पन्नी में करीब 14 ग्राम बारूद अवैध रूप से जब्त करने में सफलता मिली। कार्यवाही में सिलौडी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार कुरैशिया, प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक अमित शुक्ला, आरक्षक धरमवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।