बंदर को लगा करंट, विशेषज्ञ ने दूध पिलाकर किया ठीक

जबलपुर, यशभारत। सर्प विशेषज्ञ ने पं. गजेंद्र दुबे ने अस्पताल से आते ही मूक पशुओं की सेवा करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत करंट से घायल हुए एक बंदर को सर्प विशेषज्ञ ने बचाते हुए उसे एक नया जीवन दिया। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व सर्प विशेषज्ञ को कोबरा प्रजाति की नागिन ने डस लिया था जिसके बाद उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
करंट लगने से घायल हुए बन्दर को बचाया विजय नगर स्थित एक ट्रांसफार्मर में सुबह साढ़े दस बजे एक ललमुंहा मादा बन्दर उछल कूद करती हुई करेंट की चपेट में आ गई सूचना पर पहुंचे सर्प एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए बन्दर को पकड़कर प्राथमिक उपचार दिया थोड़ी देर बाद मादा बन्दर चैतन्य अवस्था में आकर पुन: उछल कूद करने लगी जिसे रैस्क्यू स्क्वाड प्रभारी गुलाब सिंह परिहार के आदेश पर जंगल में छोड़ दिया गया।