जबलपुरमध्य प्रदेश
फूड प्वाइजनिंग : आंगनवाड़ी, प्राथमिक स्कूल भानपुर के 19 बच्चे बीमार…. रतनजोत के बीज खाने की आशंका , जांच जारी
मंडला यशभारत lजिले के नारायणगंज विकास खंड के अंतर्गत सिकोसी ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम भानपुर के आंगनवाड़ी ओर प्राथमिक स्कूल भानपुर में मंगलवार को स्कूली विद्यार्थियों को अचानक उल्टी दस्त कि शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया ।
आनन-फानन में ग्रामीणो कि मदद से 17 ज्यादा बच्चों को ब्लाक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण गंज भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी हैl
इनका कहना है ….
मैं अभी 8 बजे पहुंचा हूं 19 बच्चे हैं 12 बच्चे आंगनवाड़ी के है 7 बच्चे प्राथमिक शाला के ऐसा पता चला है कि रतन जोत के बीज खाने से तबीयत बिगड़ी थी उल्टी के इलाज के बाद स्वस्थ हैं l
डॉ के सी सरोते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंडला