फूटी नाव में कांटा लेकर हनुमानताल में खोजा जा रहा युवक का शव : परिजन निढ़ाल, लोगों का लगा जमावड़ा
देर रात तनावग्रस्त युवक ने तालाब में लगा दी थी छलांग, होमगार्ड का अमला खोज रहा शव

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल तालाव में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तनावग्रस्त युवक ने तालाब में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद होमगार्ड का अमला लगातार शव को खेाज रहा है। लेकिन करीब 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी शव का कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस पुुलिस और होमगार्ड के अमले को आड़े हाथों लेते हुए इस पूरी कार्रवाई को मजाक बताया। उनका कहना है कि एक फूटी नाव में कांटा लेकर अमला शव खोजने की केवल रस्म अदायगी कर रहा है। तो वहीं, युवक के परिजन आशाभरी निगाहों से तालाब की ओर ताक रहे है, बहरहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।
हनुमानताल पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तिलक बार्ड निवासी शेख शोहले 22 साल, ने तालाब में देर रात छलांग लगा दी। युवक पेशे से मैकेनिक था। जिसके बाद आनन-फानन में युवक की तलाश की गई। देर रात से तीन बजे तक होमगार्ड के अमले के साथ युवक की खेाज जारी रही। जिसके बाद अलसुबह से टीम शव को तालाब में तलाश करने में जुटी है।
स्थानीयजन ने तालाब को घेरा
वहीं पुलिस और होमगार्ड की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोग तालाब को घेरकर खड़े है। उनका कहना है कि एक नाव और एक कांटे से शव खोजा जा रहा है। इसकी अपेक्षा यदि तत्काल अनेक नावों को तलाव में उतारा जाता तो शायद युवक को समय रहते खोज लिया जाता।