WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

फुटपाथ पर अतिक्रमण,सड़क चौड़ीकरण काम अटका : तेजी से हो रहा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य

सिवनी यश भारत-जिला मुख्यालय से नागपुर रोड रेलवे समपार फाटक से बार-बार प्रभावित यातायात समस्या को हल करने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य तेज हो गया है। वहीं खैरीटेक से नगझर तक निर्माणाधीन सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का मामला अटका हुआ है। बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान ने नगरीय क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के अलावा सड़क फुटपाथ के कब्जे हटाने की मांग कलेक्टर संस्कृति जैन से की थी।

 

जानकारी के अनुसार नगर पालिका सीमा के अंदर दोनों ओर सात-सात मीटर व फुटपाथ दो-दो मीटर बनाया जाना प्रस्तावित है। नपा अध्यक्ष सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर नौ-नौ मीटर करने की मांग रखी थी। इस पर निर्णय लेने का अधिकार नगर सरकार के पास है। इसलिए इस मामले में अधिकारियों को नगर पालिका अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लेने का आदेश दिया था। लेकिन अभी तक सड़क चौड़ीकरण पर कोई स्पष्ट फैसला नहीं हो सका है। नगर पालिका और एमपीआरडीसी के अधिकारी आपस में चर्चा कर कोई रास्ता निकालने में प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में एपमीआरडीसी के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन संभागीय प्रबंधक आशीष पटेल से संपर्क नही हो पाया।

 

फुटपाथ पर कब्जा के कारण है जाम:-

डिवाइडर के दोनों ओर सड़क 7-7 मीटर चौड़ी है। सड़क किनारे हाथ ठिलिया चालकों व दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है। इससे सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है। ऐसे में यदि एमपीआरडीसी द्वारा सात मीटर सड़क के बाद दो मीटर का फुटपाथ बनाया जाता है, तो उस पर दुकानदारों को कब्जा हो जाएगा। मुख्य सड़क होने के कारण प्रतिदिन इस मार्ग पर 18 से 20 हजार वाहनों, का आवागमन होता है।

 

चौड़ी सड़क की है जरूरत:- एमपीआरडीसी के अधिकारी सड़क की चौड़ाई दो-दो मीटर बढ़ाने तैयार नहीं हैं। ऐसी स्थिति में नपा अध्यक्ष शफीक खान ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि दो मीटर का फुटपाथ ना बनाते हुए सड़क की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर नौ मीटर कर दी जाए। इससे शहरवासियों को वाहनों को आवागमन में होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी। फुटपाथ नहीं बनने से सड़क तक अवैध कब्जे नहीं होंगे। इस मामले में शफीक खान अध्यक्ष नगर पालिकर परिषद का कहना है कि सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों से शहर के अंदर से बनने वाली

फोरलेन सड़क की दौड़ाई बढ़ाने पर वर्चा की गई है। सड़क की चौड़ाई दी मीटर बढ़ाने से अधिकारियों ने इंकार कर दिया है। ऐसी स्थिति में दो मीटर के फुटपाथ को ना बनाकर सड़क की डिवाइडर के दोनों और नौ मीटर चौड़ा बनाने का आग्रह किया गया है।

 

630 मीटर लंबा होगा ओवर ब्रिजः-

नागपुर रोड स्थित रेल फाटक पर 630 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनेगा। छिंदवाड़ा चौक स्थित गणेश मंदिर के पास से नागपुर रोड स्थित घोक सब्जी मंडी के पास तक 10 स्पॉन में ओवर ब्रिज बनेगा। जबकि सीलादेही से नगझर तक फोरलेन सड़क डिवाइडर से दोनों और 7-7 मीटर चौड़ों बनाई जाएगी। ज्यारत नाका से कृषि विज्ञान केंद्र तक लगभग पांच किमों को फोरलेन को सीसी रोड में तब्दील किया जाएगा। ज्यारंत नाका से नगइझर तथा कृषि विज्ञान केंद्र से सीलादेही तक की फोरलेन डामरीकृत होगी। ज्यांरत नाका के पास 200 साल पुराने पुल को तोड़कर नया पुल का निर्माण करने की मांग भी एमपीआरडीसी के सामने नगर पालिका परिषद द्वारा रखी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu