देश

फिर एक बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, सड़ा गला शव मिलने से मची सनसनी, पाली रेंज के करकटी बीट के राजस्व क्षेत्र की घटना

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। पड़ोसी उमरिया जिले में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आज फिर एक बाघ का सड़ा गला महीनों पुराना शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वन विभाग को सूचना मिलते ही पाली एसडीओ अपने अमले के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी दिए।

एसडीओ वन ने बताया

पाली एसडीओ वन दिगेन्द्र सिंह ने बताया कि हमको जैसे ही सूचना मिली हम तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं, मृत बाघ का शव पाली रेंज के करकटी बीट से सटे राजस्व क्षेत्र में पाया गया है। हम लोग डॉग स्क्वायड बुला कर पता करने में लगे हैं। बाघ पूर्ण वयस्क है। अभी इसका पोस्टमार्टम नही हुआ है इसलिये इसके मौत के कारणों का सही पता नही चल पा रहा है वहीं नर है या मादा इसका भी पता पोस्टमार्टम के बाद चल सकेगा।

क्या है लापरवाही

गौरतलब है कि सामान्य वन मण्डल का पाली और घुनघुटी रेंज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटा हुआ होने के कारण बाघों का मूवमेंट दोनो रेंज में लगातार बना रहता है और इस क्षेत्र में शिकारी भी सक्रिय रहते हैं लेकिन सामान्य वन मण्डल का अमला सघन गश्त नही करता है जिसके चलते कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम नही हो सका था और मृत बाघ का शव अत्यधिक सड़ा गला होने के कारण उसके जेंडर और कारणों का भी पता नही चल सका है।

Screenshot 20250223 111759 Chrome2 Screenshot 20250223 111759 Chrome3 Screenshot 20250223 112018 Chrome3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button