फारसे से वार कर युवक की निर्मम हत्या : अवैध संबंध बने हत्या का कारण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सतना। थाना नागौद अंतर्गत अवैध संबंधों के चलते फारसे से वार कर युवक की निर्मम हत्या कर दी गई, इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
घटना 2 मई 2025 को सुबह 8:30 बजे की है, जब नागौद-सिहंपुर रोड स्थित निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास एक व्यक्ति को फरसे से मारकर हत्या कर दी गई थी। सूचना देने वाले जितेन्द्र कुमार शर्मा, जो मोदी कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर हैं, ने बताया कि वे मृतक गोपाल खरे उर्फ लाला के साथ रोज की तरह काम पर जा रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति बाबा वेश में, लोहे का फरसा लेकर सामने आया और गोपाल खरे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और अपराध क्रमांक 278/25 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई।
जांच के दौरान पता चला कि मृतक गोपाल खरे, ग्राम सुरदहा निवासी अशोक पयासी की पत्नी के साथ संबंध में था, जिससे आरोपी को व्यक्तिगत रंजिश थी। मृतक के परिजनों ने भी अशोक पयासी पर हत्या का शक जताया।
4 मई 2025 को सूचना मिली कि अशोक पयासी ग्राम सुरदहा के जंगल में छिपा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी अशोक कुमार मिश्रा उर्फ परशुराम बाबा पिता रामकलेश मिश्रा, उम्र 40 वर्ष, निवासी सुरदहा ने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के मेमोरेण्डम पर खून से सनी लुंगी, फरसा और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
जप्त सामग्री:
लोहे का फरसा (कीमत लगभग ₹750)
मृतक के खून से सने कपड़े
खून से सनी मिट्टी
आरोपी की खून युक्त लुंगी