देश

फांसी के फंदे पर लटके मिले 2 साल की मासूम बेटी और मां, बरही में वारदात से सनसनी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी/बरही, यशभारत। 2 साल की मासूम बेटी के साथ उसकी 25 वर्षीय मां फांसी के फंदे में लटके मिले। यह सनसनीखेज वारदात बरही थानाक्षेत्र के ग्राम पथरहटा की है। वारदात की खबर लगते ही मौके पर पहुंची बरही पुलिस ने मां-बेटी के शव को अपने अधिकार में लेते हुए पंचनामा और पोस्टमार्टम उपरान्त पूरे घटनाक्रम की जांच करने में जुट गई है। वारदात के संबंध में बरही थाना के कोतवाल शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि ग्राम पथरहटा निवासी 21 वर्षीय संजय कोल की 25 वर्षीय पत्नी सुमिन्त्रा कोल के साथ उसकी 2 साल की मासूम बेटी कैरब घर में ही फांसी के फंदे में लटके मिले। मां बेटी को फांसी के फंदे में लटकाया गया या फिर आक्रोश में आकर मृतिका मां ने यह कदम उठाया है। हर पहलू की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।

पेपर देकर लौटी शालिनी तो चीखने लगी

मृतिका सुमिन्त्रा की ननद 12 वर्षीय शालिनी दोपहर के 2 बजे 7वी कक्षा का पेपर देने गई थी। जब वह करीब सवा 4 बजे घर लौटी तो मंजर देख वह चीखने लगी। फांसी में लटकी मासूम कैरब को उसने खुद नीचे उतारा और आसपास के लोगो को खबर दी।
ईट पाथने गए थे पति, सास-ससुर
बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह मृतिका का पति संजय और उसके सास-ससुर ईट पाथने गए हुए थे और घर में मृतिका मां-बेटी और उसकी ननद शालिनी थी, जो दोपहर पेपर देने स्कूल चली गई थी।

मायके जाने के लिए पति ने किया था इंकार

मृतका के पति संजय की माने तो वह दूसरे दिन सुबह अपने मायके खिरहनी जाने के लिए बोल रही थी, मना करने पर नाराज हो गई थी। बच्ची रो रही थी, जिस पर फटकार भी लगाया था और सुबह उठकर ईट पारने चला गया था।
दोपहर 2 बजे हुई थी बात
खिरहनी निवासी मृतिका सुमित्रा के पिता का आरोप था कि मां-बेटी को फांसी के फंदे में लटका दिया गया है। गुरुवार की दोपहर सुमित्रा से बात हुए थी। भैस ने बच्चा दिया था। तेली खाने के लिए 2 बेटियां खिरहनी आ गई थी और सुमित्रा को भी बुलाया था, जिसे शुक्रवार को आना था, लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था और शाम को 5 बजे घटना की जानकारी मिली। बहरहाल मर्ग कायम कर बरही पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

Screenshot 20250308 145634 WhatsApp2 1Screenshot 20250308 145638 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu