फर्ज के प्रति वफादार खाकी : कार्रवाई से बचने रांझी एएसआई को फंसाने दास्ता पत्नी से करवा दी झूठी शिकायत

जबलपुर, यशभारत। रांझी एएसआई के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए पिछले दिनों एसपी ऑफिस में शिकायत की थी। लेकिन असल मामला कुछ और था, दरअसल एएसआई ने बदमाश निक्की सोनकर के खिलाफ तीन मामलेे कायम किए थे। जिससे बौखलाए बदमाश ने अपनी दासता पत्नी का सराहा लेकर एएसआई मनोज गोस्वामी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाकर, कार्रवाई रुकवाना चाहा। हांलाकि पूरे मामले की फिलहाल छानबीन जारी है।
पुलिस सूत्रों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों रांझी थाने में पदस्थ एएसआई मनोज गोस्वामी के खिलाफ एक महिला ने प्रताडऩा का आरोप लगाया था। जिसके बाद विभाग में हलचल तेज हो गयी थी।
ये मामले किए थे पंजीबद्ध
बापू नगर रांझी निवासी निक्की सोनकर के खिलाफ एएसआई मनोज गोस्वामी ने गैस रिफलिंग सहित तीन मामले पंजीबद्ध किए गए है। जिसमें अवैध रिवाल्वर रखने, अवैध शराब रखने, पत्नी को प्रताडि़त करने, दास्ता पत्नी के पति राजा सोनकर के साथ मारपीट करने की शिकायत के बाद विधि संगत मामले दर्ज किए थे।
यह है पर्दे के पीछे की सच्चाई
शिकायतकर्ता महिला , निक्की सोनकर की दासता पत्नी है। जो बिना अपने पति को तलाक दिए , निक्की सोनकर के साथ अवैध तरीके से रह रही है और निक्की सोनकर की पत्नी को शिकायतकर्ता और निक्की सोनकर ने मारपीट कर भगा दिया है। निक्की सोनकर की पत्नी की रिपोर्ट पर निक्की सोनकर के खिलाफ धारा 498 क े तहत मामला रांझी में कायम किया गया था। यही नहीं, 28 जुलाई 2022 को निक्की सोनकर की बहन रबीना सोनकर ने अपने पति के साथ थाने आकर रिपोर्ट की थी कि भाई निक्की सोनकर और दासता पत्नी घर में घुसकर मेरे बच्चे और पति को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जो थाने में एनसीआर दर्ज है। इसी आधार पर निक्की सोनकर के खिलाफ धारा 151 की कार्रवार्ई की गई थी। उसी समय निक्की सोनकर और महिला ने एएसआई मनोज गोस्वामी को धमकी दी थी कि झूठी शिकायत कर फंसवा देंगे। जो 28 जुलाई 2022 को ही रोजनामचा 33 में यह रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उक्त घटना का खंडन भी निक्की सोनकर की सगी बहन रबीना सोनकर ने किया था। जिसके चलते रबीन ने नगर पुलिस अधीक्षक रांझी को बजरंग दल महिला कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर ज्ञापन दिया था।