फरार शातिर बदमाश छोटू उर्फ सुयश चौबे देशी पिस्टल एवं 8 कारतूस के साथ पकड़ा गया

जबलपुर यश भारत |हत्या का प्रयास लूटपाट जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने के बाद वर्षों से फरार शातिर बदमाश छोटू चौबे को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया आरोपी के पास से पुलिस को एक पिस्टल एवं आठ कारतूस मिले हैं |
जानकारी अनुसार छोटू उर्फ सुयश चौबे उर्फ श्रेयांश चौबे पिता शेखर चौबे उम्र 29 वर्ष निवासी नेपियर टाउन होमसाईस कालेज रोड मदनमहल वर्तमान पता महावीर पार्क के सामने कचनार सिटी विजय नगर एक शातिर अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट, बलवा, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, घर मे घुसकर मारपीट तोडफोड, आदि के 16 अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मंे विचाराधीन है जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी किन्तु आदतों मंे सुधार न लाकर लगातार विगत 10 वर्षो से अपराध घटित किये जा रहा था, जिसकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था।
आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत शातिर बदमाश छोटू उर्फ सुयश चौबे उर्फ श्रेयांश चौबे के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) के द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किया गया था जिसकी तामीली हेतु दबिश दी जा रही थी, छोटू उर्फ सुयश चौबे उर्फ श्रेयांश चौबे के लगातार फरार रहने के कारण जारी एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तारी नहीं की जा पा रही थी।
पिस्टल एवं कारतूस के साथ खड़ा था आरोपी
थाना मदनमहल में सूचना मिली कि श्रेयांस उर्फ छोटू चौबे स्नेहनगर में कोई वारदात करने की फिराक में पिस्टल एवं कारतूस रखे खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम छोटू उर्फ सुयश चौबे उर्फ श्रेयांश चौबे उम्र 29 वर्ष निवासी स्नेहनगर मदनमहल बताया जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर पहने हुये लोवर में एक देशी पिस्टल मैगजीन लगी लोडेड रखे मिला जिसकी मैगजीन में 3 कारतूस लोड थे तथा दूसरी जेब में एक मैगजीन जिसमें 5 कारतूस लोड थे रखे मिला, आरोपी श्रेयंास उर्फ छोटू उर्फ सुयश चौबे से उक्त पिस्टल एवं 8 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की करते हुये पूर्व में जारी एन.एस.ए. के वारंट में थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति सोमा मलिक के द्वारा छोटू उर्फ सुयश चौबे उर्फ श्रेयांश चौबे को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर मे निरूद्ध कराया जा रहा है।