फग्गन सिंग कुलस्ते की बेटी निजी अस्पताल में भर्ती : एयरपोर्ट जाते समय पेड़ से टकराई कार, 4 घायल, एयरबैग खुलने की वजह से बच गई जान

जबलपुर, यशभारत। डुमना चौकी अंतर्गत कार से दिल्ली जा रही केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंग कुलस्ते की कार अचानक बंजारी माता मंदिर के सामने एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में मंत्री कुलस्ते की बेटी सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। गनीमत यह रही कि कार के एयरबैग खुल गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सभी को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री की बेटी दिल्ली रवाना होने के लिए कार क्रमांक एमपी 51 जेडए 1008 से एयरपोर्ट जा रहीं थीं। तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर बंजारी माता मंदिर के सामने एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के दौरान कार के एयरबेग खुल गए जिससे कार में सवार बेटी वंदना के अलावा दिनेश उइके, अनिकेत धुर्वे और हिमांशु की जान बच गयी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।