प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत : प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

जबलपुर यश भारत। प्रेम प्रसंग के चलते होली के दिन युवक युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। सिहोरा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
सिहोरा पुलिस के मुताबिक कटनी जबलपुर अप ट्रैक पर मड़ई गांव के पास एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर गांव के उदय भान गौंड ने शव की पहचान छोटे भाई सदन गोंड (19) के रूप में की।
पास में ही एक 20 वर्षीय युवती का शव भी छत विक्षत हालत में पड़ा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती मृतक युवक सदन गोंड की दूर की रिश्तेदार है। उनके बीच प्यार था, और वे शादी करना चाहते थे। पर परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों ने सुसाइड का निर्णय लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। टीआई गिरीश धुर्वे के मुताबिक मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया लव एंगल का प्रकरण लग रहा है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।