गोटेगांव – नरसिंहपुर lजिले के करेली थाना क्षेत्र के आमगांव बड़ा गांव में शुक्रवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने अपनी साथी युवती की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक और युवती पिछले कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने गुस्से में आकर युवती की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही करेली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है। हत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चल पाएगा।
Back to top button