प्रेमिका से बात करने पर दोस्त को घोंप दिया चाकू : युवक अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। थाना माढोताल अंतर्गत प्रेमिका से बात करने पर एक बदमाश ने अपने दोस्त को पहले तो शराब पिलाई और फिर चाकू घोंप दिया। जिसके बाद युवक दो घंटों तक वहीं तडफ़ता रहा। जिसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया। पुलिस ने मामला कायम कर बदमाश की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पवन पटेरिया उम्र 17 वर्षं निवासी करमेता ने पुलिस ने बताया कि वह बड़ा फुहारा में चिप्स की दुकान मे काम करता है आज छुट्टी होने से दुकान नहीं गया था वह दोपहर में घर पर था, तभी तिलवारा निवासी सारंग उसके घर आया और कहने लगा कि चलो पीकर आते हैं तो वह रैगंवा पेट्रोल पम्प एवं रैंगवा पुलिया के बीच जबलपुर पाटन रोड पर चाय की दुकान के पास आया एवं तू मेरी दोस्त से बात क्यों करता है कहते हुये उसके साथ गाली गलोज करने लगा , उसने गालियां देने से मना किया तो हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा वह भागने लगा तो चाकू से हमलाकर वायें पैर की जंाघ , कमर में चोट पहुॅचा दी उसने बचाने के लिये हाथ से रोका जिससे हाथ में चोट आयी है। सारंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।