प्रेमिका से फोन पर बात की और ट्रेन से कटकर दे दी जान : पटरियों के पास मिली एक्टिवा

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के भूलन में पटरियों पर एक क्षतिविक्षत शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर, पटरियोंं के पास में खड़ी एक्टिवा जब्त कर, मामले की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेमप्रसंग के चलते पटरियों से कटकर सुसाइड कर लिया है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष पटैल उर्फ बिट्टू पिता मुन्नालाल पटैल उम्र 25 वर्ष बल्देवबाग चौक का निवासी है। जिसका शव रेलवे ट्रेक पर बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि सुसाइड करने के पहले एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएच 3572 में सवार युवक ने अपनी प्रेमिका से बात की और फिर दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई। जिसके बाद ही युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने एक्टिवा जब्त कर, मामले की जाचं कर रही है।