
जयपुर में डमी टाइमर बम भेजकर फिरौती मांगने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि व्यापारी के शोरूम पर काम करने वाला नौकर ही था। रविवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। डमी बम भेजकर व्यापारी से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। मामले में पुलिस ने व्यापारी के नौकर और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मिलकर केक के बॉक्स में डमी बम भेजा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि कर्जा उतारने के लिए नौकर ने फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।
डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि अनीस अहमद (40), सुभाष और सुहालिया (19) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अनीस अहमद व्यापारी विभू गुप्ता के पास ही काम करता था। व्यापारी विभू ने दो दिन पहले टाइमर बम भेजकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक-एक रिक्शा ड्राइवर पप्पू को हिरासत में ले लिया था। रिक्शा ड्राइवर से हुई पूछताछ में सामने आया था कि एक महिला ने उसे बॉक्स दिया था। उसी आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने मिलकर इसकी प्लानिंग की थी।
6 महीने पहले ही आया था काम पर
व्यापारी विभू गुप्ता ने एक साल पहले ही मायरा के नाम से पॉश इलाके में कपड़ों का शोरूम खोला था। 6 महीने पहले अनीस अहमद उसके पास काम करने आया था, कुछ दिनों पहले अनीस अहमद ने काम छोड़ दिया था। उसके ऊपर काफी कर्जा हो गया था। महिला मित्र सुहालिया से रुपए कमाने की बात कही। इसके बाद दोनों ने मिलकर व्यापारी से फिरौती मांगने का प्लान बनाया। अनीस ने तार, घड़ी लगाकर डमीनुमा बम बनाया था।
बुर्का पहनकर देकर आई थी बॉक्स
अनीस ने महिला मित्र को व्यापारी का विजिटिंग कार्ड दे दिया। वह बुर्का पहन कर व्यापारी के शोरूम से कुछ दूरी पर खड़ी हो गई थी। फिर रिक्शा चालक पप्पू को 50 रुपए देकर केक बॉक्स दे दिया था। उसे विजिटिंग कार्ड देकर बोली कि यहां पर व्यापारी को केक बॉक्स का पार्सल दे देना। रिक्शा चालक को पार्सल देने के बाद वे दोनों चुपचाप नजर रखे हुए थे।
पूछताछ में अनीस ने बताया वह व्यापारी को पहले से जानता था। उसके पास काफी रुपए भी है। उसे विश्वास था कि थोड़ा सा डराने और धमकाने पर वह रुपए दे देगा। उसे पता था कि व्यापारी के पास हमेशा काफी रुपए रहते थे। इसलिए उसने महिला मित्र के साथ मिलकर धमकी देकर रुपए मांगने की योजना बनाई थी।