प्रशासन ने रुकवाया नाबालिग का विवाहः मामा करा रहा था भांजी की शादी; गुजरात से आई थी बारात

सतनाl जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के विवाह की कोशिश प्रशासन ने नाकाम कर दी। तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर शादी रुकवा दी।
जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हरिया खुर्द में राजेश चौधरी के घर पर आयोजित नाबालिग का शादी समारोह तहसीलदार सौरभ मिश्रा की सक्रियता से रोक दिया गया। राजेश चौधरी अपनी नाबालिग भांजी की ही शादी करवा रहा था। गुजरात से बारात खम्हरिया आ चुकी थी और शादी की तैयारियां पूरी थी। इसी बीच ग्रामीणों ने तहसीलदार को सूचना दे दी।
तहसीलदार ने सूचना की तस्दीक कराई और राजस्व अमले, महिला और बाल विकास विभाग की टीम और पुलिस ने वहां पहुंच कर नाबालिग का विवाह रुकवा दिया। जांच टीम ने नाबालिग के आधार कार्ड और मार्क शीट की जांच की तो पता चला कि उसकी उम्र अभी 17 वर्ष 6 महीने है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाबालिग के माता-पिता का निधन हो चुका है। वह अपने मामा के पास ही रहती थी। मामा ने अपनी भांजी की शादी गुजरात मे रहने वाले जेठालाल के बेटे अकारा के साथ तय कर दी थी। बुधवार 11 नवम्बर को शादी के लिए बारात पहुंच गई थी।
इस शादी की बात पर ग्रामीणों को भी हैरानी हुई थी। उन्होंने आसपास के बजाय गुजरात मे शादी किये जाने पर सवाल भी उठाया था, लेकिन राजेश ने किसी की बात को तवज्जो नहीं दी थी। इसी बीच ग्रामीणों को यह भी पता चला कि शादी के लिए नाबालिग भी राजी नहीं है। उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी।







