प्रशासक बी. चन्द्रशेखर के निर्देश पर* *बिना अनुमति के मुख्य मार्गों पर फ्लेक्स लगाए जाने पर डॉक्टर जिज्ञासा डेंगरा का कटा 2 हजार रुपये का चालान*
सड़क पर कचरा फेंकते पाए जाने पर अपोलो क्लीनिक बस स्टैंड प्रबंधन पर भी की गई 1 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही*
*प्रभारी आयुक्त परमेश जलोटे के द्वारा भी निरीक्षण कर कराई जा रही है स्पॉट फाइन की नियमित कार्यवाही*
*शहर को सुंदर एवं साफ सुथरा बनाए रखने निगम प्रशासन ने की नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील*
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शहर को साफ, सुंदर एवं स्वच्छ बनाए रखने नगर निगम प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निगम प्रशासक बी चंद्रशेखर के निर्देश पर प्रभारी आयुक्त परमेश जलोटे, अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी के द्वारा स्वच्छता एवं सफाई कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण कर स्वास्थ्य अमले को आवश्यक दिशा निर्देश भी लगातार दिए जा रहे हैं। आज नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनाधिकृत रूप से मालवीय चौक एवं शहर के अन्य मुख्य मार्गों पर फ्लेक्स आदि लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि होम साइंस कॉलेज मार्ग पर संचालित क्लीनिक के चिकित्सक डॉक्टर जिज्ञासा डेंगरा के द्वारा बिना अनुमति के अनाधिकृत रूप से फ्लेक्स आदि लगवाए गए हैं। निगम की टीम ने संबंधित अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर जिज्ञासा डेंगरा के विरुद्ध 2 हजार रुपये की चलानी कार्यवाही की। इसके अतिरिक्त सड़क पर कचरा फेंकते पाए जाने पर बस स्टैंड स्थित अपोलो क्लीनिक प्रबंधन पर भी 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। निगम प्रशासन ने शहर को साफ सुंदर एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए शहर के सभी सम्माननीय नागरिकों एवं व्यापारियों से नियमों का पालन करते हुए स्वच्छता में भागीदारी निभाने की अपील की है। नगर निगम के प्रभारी आयुक्त परमेश जलोटे एवं अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शहर को स्वच्छता में प्रथम पायदान पर लाने के लिए स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया जा कर स्वच्छता संबंधी कार्यों को गति दी जा रही है। आज की कार्यवाही में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अतुल रैकवार, सुपरवाईजर आदि उपस्थित थे।